Saturday, November 13, 2010

क्रांति

अब न होगी क्रांति,
पूंजीवाद ने अब हमको
फिर गुलाम बना लिया है

अब न होगा फिर कोई
भगत सिंह पैदा
हमने अब कनाडा
को देश मान लिया है,
अब न होगी क्रांति

अब तो हम जर्मन को अमीर बनायेंगे
भाई मेरा पर, देशभक्त है
वह माल्या को अमीर बनाएगा
फर्क क्या है इसमें?
हम दोनों को पता ही नहीं
अब न होगी क्रांति अब कोई

बजाना चाहता हूँ बिगुल
पर क्या करूँ, रोक लेती है माँ
उसके है कुछ खोखले से सपने
एक दो-बेड रूम का घर और एक कार

बिखर के रह गया हूँ
बस इन सपनों में मै
मैं क्या, यह सारी पीढ़ी
ही इसमें बिखर गयी

इन मध्यम-वर्गीय सपनो को सजाने में
हम सब देश- द्रोही हो गये हैं...

Friday, November 5, 2010

A cold day in Ann Arbor

Today weather is showing his skill at the best, temperature is around 1 degree but feels like -5 degree, so had to miss my daily dose of beer :-( I did try to venture out but since had not taken any protection for ears has to come back quickly and once you are inside the warmth of room in this weather your body does not let you go again . Missing beer that to on Friday is very rare incident for last few years, so today probably will be another memorable day in my life :-).

So had pretty boring dinner of the fry which I made yesterday and bread which I do not know when it was it made, but the label claims it is made recently, hope that it is not lying. I do not understand why people leave this comfort of life back home and come here to make few extra money. Probably I am also one of them :-(

So while having dinner I thought of entertaining myself with some hot song of Katrina Kaif from movie Singh is King, in this cold weather you need something to keep yourself warm ;-). But unfortunately could not find the song I was looking for, so had to move my bum from the chair and had to switch on the heater. While searching for the song, I stumbled across some old film gazal and I got lost in the memory lane....

First one is "Tu is tarah se meri zindagi mein" one of my favorite romantic gazal (yes I am also bit romantic) sung by Manhar Udhas, do not think there is anything to remember about the movie except this song. nice lyrics. you might find the few of the scenes in the song funny, in one place Raj Babbar is carrying a Radio-cum-cassette player, probably a style those days. Please listen to this, very light, easy to understand.

Second one is the the master piece from Gulzar Sahab. "Mera kuchh samaan ", music is given by R.D.Burman, some times I also regard him as great if I do not think about his plagiarism. As commented in the link when Gulzar approached R.D to compose the music, R.D commeted what kind of lyric is this, tomorrow you will bring a cut from news paper and ask me to compose music for that. I feel that is the class of Gulzar, you will feel that this is not poetry but emotionally it has all the elements of poetry. He has proved that poetry is not about rhyming, it is much more than that. Hats off. Must listen for everybody who is fan of good poetry and music.

Next one is from movie Bazaar, "Dikhai diye yun". I had seen this movie when I was kid, my father was also fan this kind of movie (probably I have inherited the taste, so please do not applaud or blame me :-) ) I do not remember anything from the movie but love and remember each song as I can can say that I grown up listening to these song, I still remember the cover of this movie in cassette and the dialog "Chudiya lelo Chudiya, rang-birangi chudiya", I think the scene has Farukh Shiekh and Supriya Pathak. The poetry is by Mir Taqi Mir, one of the great Urdu poet. I love each line of the poetry. Also I like the way Supriya Pathak has acted in the song, the shyness in her face.

The next one is again from the same movie, "Karoge yaad to". Another well written poetry, this time the lyricist is Bashar Nawaz, do not know/read much about him but very nice poetry. The song takes you to the past (if you have one) and you can feel the nostalgia.

Next one of the most favorite and memorable for me. This is from the movie Masoom "Huzur is kadar bhi". A nice movie from Shekhar Kapoor, I do not believe it was his first movie. The music is again by R.D and lyrics is again by Gulzar sahab. Kya baat hai. I also like the way song is pictured, I can feel the flamboyance. This was the song which I sang (with my terrible voice) in the welcome given to us by our senior and there was a pin drop silence during the performance. I guess it was either by the terrible voice or nobody understood what I was singing :-).

Another is from the film Arth, "Koi kaise ye bataye" the film is directed by Mahesh Bhatt and the lyrics is by Kaifi Aazmi (another great Urdu poet). Whenever I listen to this song I feel something is piercing the heart but still i do not feel it, so intoxicating.. nicely captured.. nice poetry...

More to come.....

Sunday, October 17, 2010

Prempatra (love letter)

प्रेमपत्र
इक कागज़ का टुकड़ा
उसमे प्रेम का सार
मुमकिन है?

कुछ लम्हों का छेड़-छाड़
खेल है
कुछ दिनों का

कमुनिस्ट का कोम्मुनिस्म से
सोसिअलिस्ट का सोसिअलिस्म से
और कैपिटलिस्ट का कैपितालिस्म से

भूखे-नंगों के दुनियां में
लालची दरिंदों के बीच
किम योंग की तानाशाही के बीच
अमेरिका की दादागिरी के बीच

प्रेमपत्र अभी अधुरा है !!!

Sunday, October 10, 2010

Bikhra

आवाज़ बिखरी है, ख्वाब बिखरें है
बेदर्द दुनिया में, कई शबाब बिखरें हैं

खोजती रहतीं हैं हर सिम्त निगाहें जिसको
वजूद उसके इस दिल पे हज़ार बिखरें हैं

मुदावा नहीं दर्दे-दिल का किसी के पास,
जहाँ में लेकिन चारागर बेशुमार बिखरें हैं

मरासिम बनाना चाहता था एक अजनबी से
रब्ते-अदायगी में जख्म हज़ार बिखरें हैं

मज़िले-इश्क की राह पे ऐ बिस्मले-इश्क
"फिगार" एक तू ही नहीं, कई फ़िगार बिखरे हैं

Saturday, August 21, 2010

मुदावा

दर्दे-इश्क की दवा है कोई?
मतलब दवा का समझाए कोई?

दर पे बैठे तकते रहे पहरों-पहर
इस इन्तजार में आता है कोई

ख्वाबों का इक महल बनाया हमने
मकीं होना था किसे, मकीं हुआ कोई

सासों के थमने से ही मौत नहीं होती
मेरे कातिल को ये बतलाये कोई

मेरे क़त्ल के बाद की उसने ज़फा से तौबा
ऐसे कातिल का भला क्या करे कोई

वफ़ा, ईमान, इंसानियत, जिनसे-किताब हैं जहाँ
ऐसी दुनिया का भला क्या करे कोई

नाम को लिखना तेरे देता है मजा विसाल सा
इश्क में जूनून की हद बतलाये कोई

इब्ने-मरियम भी दे नहीं सकती मरहम
ऐसेफिगारका मुदावा क्या करे कोई

खुदा कहाँ हो तुम?

बन्दे तेरे फिर रहे हैं करते दहशतगर्दी
कर रहे हैं तेरे नाम की गुंडागर्दी
खुदा कहाँ हो तुम?

कहीं मुंबई में दहशत, कहीं देहली में वहशत
कंधमाल में लुटती हैं माँ-बहनों की अस्मत
खुदा कहाँ तुम?

तेरे लिए तो हैं मंदिर,मस्जिद, गिरजाघर
बन्दे तेरे हैं बेहाल, भूखे और बेघर
खुदा कहाँ हो तुम?

मुल्कों में बट चुकी है दहर सारी
मजहबों में बट गयी इंसानियत सारी
खुदा कहाँ हो तुम?

लगता है फिक्रमंद तू दौलतमंदों का
है रहनुमा तू दहशत पसंदों का
बन गया कठपुतली तू सियासती दरिंदों का
आवाम ने पहन रखी है झूठी खुदा परस्ती
खुदा कहाँ हो तुम

मैं चाहता हूँ

हाँ! मैं भी ज़माने की तरक्की चाहता हूँ
पर पहले लोगो को इंसान बनाना चाहता हूँ

मज़हबों के नाम पर नफरतों का बीज बोते हैं जो
ऐसे खूनी दरिंदों का मैं खात्मा चाहता हूँ

खुदा-भगवान् से पहले इंसानियत की बंदगी हो
अन्जुमने-इर्फानी में आवाम की शिरकत चाहता हूँ

मेरी कौम, मेरा मुल्क, मेरा मज़हब से बहार निकल कर
आदमी को आदमी के लिए फिक्रमंद चाहता हूँ

हर रिश्ते टिके हैं जहाँ तवक्को की बुनियाद पर
ऐसी दुनिया में एक रिश्ता बे-तवक्को चाहता हूँ

सफरे-हयात में जो रक्खे फिगार को नशे में
तेरी आँखों से मैं वो जाम पीना चाहता हूँ

फिर से तेगो-कफ़न बांध लूं बगावत के लिए
शहादत की डगर में “चे” को रहनुमा चाहता हूँ

Monday, August 9, 2010

कुछ सवाल

जिन सपनो के लिए हम जीते हैं , वो मुक़म्मल क्यों नहीं होते?
ख़ुशी चाहते हैं जिनकी, वो अपने क्यों नहीं होते ?

हाज़त है सांसों की, उन्हें देखने की आरज़ू रखता हूँ
कश्मकश है, वो मेहरबान क्यों नहीं होते?

महवे -गमे -दिलदार में, तडपना सिसक जाना
कर दो अहदे- वफ़ा से इंकार, तुम मेरे कातिल क्यों नहीं होते?

खोजते हैं हम, पत्थर में, कुरानों में एक मसीहा
खुदा बनने के खुद काइल क्यों नहीं होते?

जिस कूचे में है तीरगी-ही-तीरगी ऐ फिगार
उस कूचे में जाने से खुद को रोक क्यों नहीं लेते?

Saturday, July 31, 2010

जब ....

जब न कुछ बात बनी, बात मैंने और कर ली
जीस्त से ठन गयी तो मौत से दोस्ती कर ली

फस्ले-बहारा का शौक था, फूलों से दिल्लगी कर ली
फूलों ने चुभोया तो काँटों से दोस्ती कर ली

रस्म निभाने की खातिर राम की रहबरी कर ली
राम की समझ आई, रावण की बंदगी कर ली

साए का ही साथ था रोशनियों के सफ़र में
रोशनी से चौंक गए, तीरगी की बशिंदगी कर ली

मु....

फूल था, बहार था, बरखा था, क्या था
कल मैंने तेरा नाम सुना था, क्या था

उज्र है अपना आशिक कहने में हमें
कल चुपके से देख लिया था, क्या था

कोशिश की हमेशा न कहो कुछ
आँखों ही आँखों में बाँतें की, क्या था

खाते हो कसमें "भुला दिया है तुझको"
कल सपने में फिर आये थे, क्या था

कहते हो सिर्फ सिर्फ दोस्त हो
एक हरकत पे रूठ गए, क्या था